सैलाना। श्राद्ध पक्ष में सैलाना की गौशाला में श्री चारभुजानाथ मित्र मंडल के सौजन्य और क्षेत्र के भक्तजनों के सहयोग से चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के समापन दिवस पर व्यास पीठ से पंडित कुलदीप गुरु भट्ट ने सुदामा चरित्र, उद्धव जी और श्री कृष्ण जी संवाद पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री कृष्ण और सुदामा की निस्वार्थ दोस्ती की युगों युगों तक मिसाल दी जायेगी। जहां दोस्ती में स्वार्थ हो, वो दोस्ती ही कैसी।
एक हाथ से दान दो,तो दूसरे को मालूम ना पड़े
पंडित कुलदीप गुरु भट्ट ने कहा कि दान हमेशा सुपात्र को ही दिया जाना चाहिए। और दान भी ऐसा हो कि एक हाथ से दान दो तो दूसरे हाथ को भी मालूम ना पड़े।दान दे कर भूल जाओ, वो दान बहुत ही फलदायक होता हैं।
शक्तिवान बनो, पर सब्र से शक्ति का उपयोग करो
पंडित कुलदीप गुरु भट्ट ने कहा कि धर्म और अपनी रक्षा के लिए शक्तिशाली बनना कोई गुनाह नहीं हैं। शक्तिशाली बनो, पर साथ ही सब्रवान भी बनो।याद रहे कि श्री कृष्ण एक ही गाली पर शिशुपाल पर चक्र चला सकते थे। पर उन्होंने सौ गालियां सुनने तक सब्र रखा और फिर चक्र चलाया।
भूखों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्यकार्य
पंडित कुलदीप गुरु भट्ट ने कहा कि अगर कोई भूखा हैं,तो उसे भोजन कराने से बड़ा इस संसार में दूसरा कोई पुण्य कार्य नहीं हैं। ना जाने किस रूप में नारायण आपके सामने आ जाए और आपका भोजन ग्रहण कर ले।
अन्नकूट का आयोजन भी होगा।
चारभुजानाथ मित्र मंडल के संरक्षक जनपद सीईओ गोवर्धन लाल मालवीय,अशोक चंडालिया, अजय कुमावत,जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस वर्ष से जन सहयोग से सैलाना की गौशाला में अन्नकूट का आयोजन भी सम्पन्न होगा। अशोक चंडालिया ने अपनी और से अन्नकूट के लिए 11 हजार की घोषणा भी की।
अनेक दानदाता आज भी आगे आए।
गौशाला में टीन शेड निर्माण, अन्नकूट के लिए,चारे और अन्य कामों के लिए आज भी कथा के दौरान अनेक दान दाता आगे आए। जनपद पंचायत सचिव संगठन की ओर से गौशाला में टीन शेड निर्माण के लिए 21 हजार की घोषणा की गई।
वयोवृद्ध तांतेड ने उपस्थिति दर्ज कराई।
102 वर्षीय बुजुर्ग उद्योगपति भूरामल तातेंड ने भी आज अंतिम दिन कथा मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कथा मंच पर पहुंच कर उन्होंने इस प्रकार के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और आयोजक समिति के संरक्षक अशोक चंडालिया, गोवर्धनलाल मालवीय, गोपाल सिलावट का स्वागत,अभिनंदन किया।
सुबह हवन में आहुति दी।
कथा के अंतिम दिन आज सुबह गौशाला में हवन पूजन किया गया। पंडित कुलदीप गुरु भट्ट के आचार्यत्व में गोवर्धनलाल मालवीय दंपत्ति, गोपाल सिलावट दंपत्ति,और दीपक रजक दंपत्ति ने हवन कुंड में आहुतियां दी।महाप्रसादी एडवोकेट ओमप्रकाश रजक की और से थी।पोथी पूजन भी रजक दंपत्ति ने किया। संचालन मित्रमंडल अध्यक्ष गोपाल सिलावट ने किया।

Author: MP Headlines



