MP Headlines

स्वच्छता अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत भीलों खेडी में स्वच्छता अभियान पखवाड़ा मनाया

सैलाना। सैलाना जनपद के ब्लॉक ग्राम पंचायत भीलो की खेडी के सरपंच  हेमंत  डामोर ,उप सरपंच राजू  बाई राकेश निनामा, सचिव चतर सिंह खराड़ी,  पटवारी संगीता तिवारी एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक की उपस्थित में ग्राम के पुराना गोदाम के आस पास कूड़ा कचरा भारी मात्रा में 70- 80 ट्राली हटाया गया। उक्त स्थान पर जहरीले जानवर सांप बिच्छू जहरीले जानवर पनप रहे थे। क्षतिग्रस्त गोदाम के आसपास में लोगों का अतिक्रमण कर रखा था, उक्त अतिक्रमण भी हटाया गया।

ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया, जिसमे  बगीचे का नव निर्माण और मंदिर का निर्माण करने का लक्ष्य रखा। समिति का नाम कुबेश्वर महादेव धाम के नाम से रखा गया, जहां महादेव की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना के लिए स्थापित की जाएगी।

समिति सरपंच हेमंत डामोर, राकेश निनामा, मोनू शर्मा, रामलाल पारगी, अंबाराम पारगी, समरथ पारगी, अक्षय  मालवीय, दशरथ खटीक, नारायण कटारा, प्रेमचंद पारगी, मुकेश कटारा, लखन पारगी, कालूलाल भूरिया, महिला समिति सज्जन बाई निनामा,  पारी बाई मईडा, पवित्र निनामा,  शांति बाई मालवीय, मोहन बाई, दीपिका परिहार, उप सरपंच राजू बाई निनामा उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *