सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना में देश भर के अनेक ख्यातनाम चिकित्सकों और उज्जैन धनवंतरी आयुर्वेद चिकित्सा महा विद्यालय के पूर्व छात्र जो अब लगभग अपनी उम्र के 60 पड़ाव पूर्ण चुके ऐसे छात्रों का अनूठा मिलन समारोह आयोजित किया गया। नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक व उक्त महा विद्यालय के छात्र रहे कार्यक्रम के आयोजक डा दीपक जोशी की अगुवाई में इस आयोजन का शुभारंभ स्थानीय ओशिन परिसर में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि सैलाना राज परिवार के मुखिया
महाराज विक्रमसिंह ने मां सरस्वती और धनवंतरी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। प्रारंभ में सरस्वती वंदना के साथ समारोह की शुरआत की गई। स्वागत भाषण डा दीपक जोशी ने देते हुए कहा की इतने वर्षो के बाद आज हमारे अनेक छात्र साथी जिनकी उम्र भी 60 वर्ष पार हो चुकी है, और यह सभी हस्तियां चिकित्सा के क्षेत्र में देश भर में ख्याति प्राप्त है । हमें खुशी है कि हमारे छोटे से आग्रह पर सभी इस मिलन समारोह में पहुंचे और अपनी पुरानी यादों को ताजा कर दिया। इस अवसर पर सभी अतिथि गणों को मालवा की पहचान के रूप में साफा बांधा कर आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक डा दीपक जोशी पूर्व परिषद अध्यक्ष क्रांति जोशी ने चिकित्सा सेवा से जुड़ी सभी हस्तियों को शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम के मंच पर बैठे अतिथियों में महाराज विक्रम सिंह , राजेंद्र पाराशर एडवोकेट, डा.एमआई खान, डॉ.श्यामलाल शर्मा पूर्व संयुक्त संचालक, डा.ओपी पालीवाल, डा पीसी शर्मा, ओएसडी, डा शोएबअली नवाब, डा. महेश व्यास डा मनोहर तावड़े, डा.नव प्रभात लाल, डा. वेद प्रकाश व्यास, डा.एल एल अहीरवाल, डा.पुष्पेंद्र पांडे, डा.प्रदीप व्यास का कार्यक्रम के आयोजक डा. दीपक जोशी और पूर्व परिषद अध्यक्ष भाजपा जिला महामंत्री क्रांति जोशी ने आत्मीय स्वागत किया।इस अवसर पर समारोह में शिरकत करने आए सभी ख्यातनाम अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

समारोह में प्रकाश जोशी उन्हेल, हिमांशु पांडे नागदा, अतुल भारद्वाज ब्यावर, सुदर्शन शर्मा, महेश गुप्ता अठाना, प्रो नितिन मारवाह,सीताराम नेमा सागर,वीरेंद्र कटारिया दिल्ली,परशुराम विश्वकर्मा सागर, अरविंद गुप्ता बड़वानी, अशोक गुप्ता, राकेश निमजे उज्जैन, किशोर व्यास नीमच, एम वी सुशील भोपाल, पुष्पा घाटियां, नेमीचंद जैन अकोदिया, अमर सिंह बड़ाल, गोतम जैन जूनागढ़, अश्विन जोशी भोपाल, डा.नागोरी, अब्दुल हमीद, डा. ओपी वासत्री उज्जैन सहित चिकित्सा जगत की अनेक नामचीन हस्तियां मौजूद थीं। समारोह का संचालन डा.शिव कुमार आचार्य, डा.प्रदीप रावला ने किया। अंत में समारोह की सफलता पर कार्यक्रम के आयोजक डा दीपक जोशी ने आभार व्यक्त किया।

Author: MP Headlines



