सैलाना। रतलाम शासन की योजना अनुसार पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नांदलेटा में पात्र बच्चों को नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना का लाभ दिया गया।
इस अवसर पर सरपंच प्रति निधि व बड़ा रावला ठाकुर साहब श्री जितेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि शासन आपको हर संभव सहायता देती है। आप मन लगाकर पढ़ाई करें, अपने माता-पिता, गुरुजनों व गांव का नाम रोशन करें। शाला के प्राचार्य विट्ठललाल भुज द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक बाबूलाल मकवाना, शिक्षक जितेंद्र सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह आर्य, अमरू लाल बस, घनश्याम गायरी, प्रभुलाल धाबी, राहुल निनामा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजेंद्र सिंह आर्य एवं आभार व्यक्त श्री जितेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।

Author: MP Headlines



