धामनोद/रतलाम। राज्य शासन के आदेश अनुसार दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन अवसर पर आजाद चौक स्थित मांगलिक भवन पर नगर परिषद द्वारा स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नगर में स्वच्छता बनाये रखने में लगे सफाई मित्रों व अन्य स्वच्छता स्वयं सेवको को सम्मानित किया गया तथा नगर को स्वच्छता में नंबर एक बनाने के लिए शपथ दिलवाई गई । इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा अजय डिंडोर, उपाध्यक्ष लोकेंद्रसिंह सिसोदिया, पार्षद मोहनलाल अमलियार, गोविंद परिहार, अल्पना सुरेश मोदी, विधायक प्रतिनिधि मनीष पालीवाल तथा स्वच्छता एम्बेसडर डॉ राजेंद्र कुमार शर्मा तथा नगर परिषद कर्मचारी स्टाफ और नागरिक उपस्थित थे ।

Author: MP Headlines



