राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल का दौर निरंतर जारी है। राज्य प्रशासनिक सेवा, आईएएस आईपीएस अधिकारियों के बंपर तबादलों के बाद अब बुधवार को भजनलाल सरकार ने पंचायती राज विभाग में 100 से ज्यादा अफसरों के तबादले किए है। जारी आदेश के तहत पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी समेत 131 अधिकारियों के तबादले किए गए है।
जारी आदेश में बबली राम जाट ACEO जिप अलवर ,मोहन सिंह ACEO डीग ,शैलेंद्र सिंह ACEO धौलपुर , अमित शर्मा ACEO दूदू,फिरोज खान बीडीओ सेवर ,लखन सिंह बीडीओ हिंडौन भेजा गया है।













Author: MP Headlines



