रतलाम/सैलाना।पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुध्द हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा के रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेषकर पुरुषो को जागरुक करने हेतु विशेष जागरुकता अभियान मै अभिमन्यु दिनांक 03.10.24 से 12.10.24 तक चलाया जा रहा है ।

उक्त अभियान के तारतम्य में श्री अमित कुमार पुलिस अधीक्षक रतलाम के निर्देशन एवं श्री राकेशखाखा अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम एवं नीलम बघेल अनु.अधि.पुलिस सैलाना के मार्गदर्शन में अनुभाग सैलाना स्तर पर गठित टीम द्वारा “में हूँ अभिमन्यु “ अभियान के अन्तर्गत लोटस इंटरनेशन स्कूल सैलाना के बालक बालिकाओ को जागरुक करने,गांव ,मोहल्लो, झुग्गी, बस्तियो में जाकर लोगो को जागरुक करने संबंधी गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है आज दिनांक को भी अनुभाग सैलाना अंतर्गत नीलम बघेल अनु.अधि.पुलिस सैलाना द्वारा बालक बालिकाओ को महिला संबंधी अपराध, गुड टच बेड टच, बच्चो के साथ दुर्व्यवहार, साइबर अपराध, सामाजिक बुराई, नशा ना करने के संबंध में जागरूक किया और किसी भी तरह के अपराध की जानकारी देने हेतु हेल्पलाइन न.1090 (महिला ),1098(चाइल्ड हेल्पलाइन),100 डायल कर अपराध को रोकने में सहायता करेंगे टीम में पृथ्वीसिंह खलाटे थाना प्रभारी सैलाना, महिला आर.टीना,आर मुकेश मेघवाल उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



