MP Headlines

आस्था का केंद्र श्री गढ़खंखाई माता मंदिर पर मा के भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं

सैलाना/रतलाम। नवरात्रि पर्व पूरे अंचल में विधि विधान द्वारा मनाई जा रही है,वही क्षेत्र  के  बाजना रोड पर ग्राम राजापुरा माताजी में माही नदी के किनारे पहाड़ी पर मंदिर में मां कालिका के साथ माता शीतला, नागदेव, काला-गौरा भेरु, हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित है। जिले सहित आदिवासी समाज की गहरी आस्था का केंद्र है। मान्यता है कि मां सुबह, दोपहर और रात्रि में तीन रूप बदलती है, बच्ची, युवती व प्रौढ़ रूप में दर्शन देती हैं।

नवरात्रि के दौरान यहां मेले का आयोजन होता है, जिसमें खिलौने से लेकर खानपान तक की दुकानें सजती हैं। पूरा इलाका झूलों, ठेलों से भरा रहता है। यहां रतलाम से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग प्रमुख रुप से ज्योत लेकर आते हैं।

 

MP Headlines
Author: MP Headlines

ADD MP01 P17102024
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *