सैलाना। रतलाम जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल एवं ऐतिहासिक धरोहर पर राठौर फिल्म एंड एंटरटेनमेंट द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, इस फिल्म में रतलाम सैलाना के इतिहास के साथ जिले की सांस्कृतिक ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर का फिल्मांकन किया जाएगा। जिसमें प्रमुखता से प्राचीन सात रूंडा माताजी वीरूपाक्ष महादेव मंदिर ,कालका माता का इतिहास, गढ़ कैलाश जेवीएल मंदिर के साथ-साथ सैलाना कैक्टस गार्डन, घंटाघर, कीर्ति स्तंभ प्राचीन केदारेश्वर मंदिर उच्चानगढ़ माताजी का इतिहास जिले में स्थित परमार कालीन प्राचीन मंदिरों का इतिहास एवं आलोट में प्राचीन शिव मंदिर इन सभी लोकेशन को विस्तार से फिल्माया जाएगा। फिल्म के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को रतलाम जिले के पौराणिक इतिहास की महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, इस फिल्म निर्माण का मुख्य उद्देश्य रतलाम जिले में पर्यटन को बढ़ावा देना है।

रतलाम का प्रसिद्ध सेव, सोना, साड़ी और बढ़ते महानगर की जानकारी फिल्म के माध्यम से जन जन तक पहुंचना है, मालवा क्षेत्र के रतलाम जिले प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहर भी बहुत ही अच्छी है जिले का मालवा का प्रचार प्रसार ना होने के कारण बॉलीवुड का ध्यान हमारे क्षेत्र की ओर अभी तक नहीं गया है, इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा शूटिंग हो स्थानीय कलाकारों को अवसर मिले, रोजगार मिले यह निर्देशक राजेंद्र राठौड़ का मुख्य उद्देश्य है । राठौर द्वारा पूर्व में 50 विज्ञापन फिल्में वेब सीरीज का निर्माण और निर्देशन कर चुके हैं। पिछले महीने मध्य प्रदेश में बनी पहली क्षेत्रीय फिल्म कुंवारापुर पूरे मध्य प्रदेश के साथ मुंबई दिल्ली आदि जगह रिलीज हुई है,।


Author: MP Headlines



