MP Headlines

शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि हेतु साइकिल का सदुपयोग करे- कमलेश्वर डोडियार

निशुल्क साइकिल वितरण योजना

सैलाना। शासकीय  सी.एम. राइज उत्कृष्ट उमावि  सैलाना में शासन की महती योजना निशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम सैलाना विधायक  कमलेश्वर डोडियार  एवं सैलाना जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी बहन चारेल  के  आतिथ्य  में संपन्न हुआ। विधायक  डोडियार ने  कहा की शासन आपको विभिन्न सुविधाए प्रदान करता है, उन सुविधाओं का आपको सदुपयोग करना है दुरुपयोग नहीं करना है ।जनपद अध्यक्ष कैलाशी बहन चारेल ने विद्यार्थियों को कहा की आपको साइकिल से  सुरक्षित रूप से चलते हुए सीधे विद्यालय आना है और अपने घर जाना है ।

संस्था प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा ने कहा की सी. एम. राईज विद्यालय में निशुल्क साइकिल वितरण योजना का क्रियान्वयन नहीं हो रहा था। चूंकि विद्यालय में बस सुविधा शुरू नहीं हुई है यह बात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाई गई जिसका परिणाम यह निकला कि आज संस्था के 70 छात्रों और 1 छात्रा को अतिथियों के द्वारा तिलक लगाकर ,साइकिल को माला पहनाकर साइकिल की चाबी सौंपी गई है।अतिथियों का स्वागत संस्था प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा , साइकिल वितरण के प्रभारी  हेमंत व्यास, कक्षा 9 के कक्षा अध्यापक श्रीमती सोनम सेंगर ,  विक्रम राठौर, राघवेंद्र राव ,श्रीमती श्वेता जैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता मानसिंह डामोर ने एवम अतिथियों का आभार व्याख्याता डॉ. राजेश सोनी ने माना।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *