सैलाना। क्षेत्रीय विधानसभा क्षेत्र सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधायक निधि से पानी के टैंकर वितरित किए। डोडियार ने बताया कि क्षेत्र के ऐसे कई गावों से लगातार टैंकर कि माँग आ रही थी, जहाँ पीने के पानी की अत्यधिक समस्याएँ हो रही थी, वहां सैलाना विधानसभा क्षेत्र के समस्या ग्रस्त गाँवों से संबंधित ग्राम पंचायतों जैसे कोटड़ा, मकोडियारूंदी, पुण्यखेड़ी, महापुरा, सालरापाड़ा, कोलपुरा, लुणी, संसार, भामट, कुआझागर में टैंकर पहुँचाकर वितरित किए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।


Author: MP Headlines



