MP Headlines

शासकीय आवासीय कन्या परिसर की छात्राओं द्वारा वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए जन-जागरूकता रैली निकाली

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह अन्तर्गत 2 अक्टूबर से  8 अक्टूबर तक प्रतिदिन आयोजन वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। परिक्षेत्राधिकारी रैंजर सीमा सिंह ने बताया कि सोमवार को शासकीय आवासीय कन्या परिसर की छात्राओं द्वारा वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में वन्य प्राणियों की महत्वता के संदेश एवं नारे लगाए गये।

दोपहर उपरांत वन्य परिक्षेत्र सैलाना में पेंटिंग की प्रतियोगिता भी आयोजन कि गई। जिसमें स्कूल के विद्यार्थीयों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों द्वारा वाल पेंटिंग बनाई गई। जिसमें वन्य प्राणीयों एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश दिया गया। इसी दौरान परिक्षेत्र सहायक गजराज सिंह डोडिया, रघुवीर सिंह चुण्डावत, लखन सिंह सिसोदिया, शिव प्रताप सिंह शक्तावत, रमेश पन्नु, राकेश डिण्डोर, पप्पू सिंह देवड़ा, एवं विघालय प्राचार्य दिलीप पाटीदार, अध्यापक डा. दुर्गाराम चौधरी उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp