MP Headlines

कांगसी में एचआइवी सघन जागरूकता अभियान के तहत शिविर का आयोजन

सैलाना।बुधवार को सैलाना के ग्राम कांगसी मेंएचआइवी सघन जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सी एच ओ प्रशान्त दवे ने बताया की ग्राम जनों को एचआईवी से जुड़े जागरूकता वीडियो दिखाने के साथ सभी उपस्थित जनों की विभिन्न स्वास्थ्य जांचें की गई और उपचार प्रदान किया गया।

इस शिविर में सरपंच समरथ भाभर जी,जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रभु भाभर जी का सम्मान किया गया।आईसीटीसी काउंसलर जयदीप पंवार जी ने एचआईवी के बारे में सभी को बताया। इस दौरान लैब टेक्नीशियन भेरूलाल मचार जी, टीबी सुपरवाइजर महेश मेहरा जी,एएनएम मोहम्मदी सैय्यद,शिक्षक गण योगेंद्र कुमार जी,भूपेंद्र जी,आशा पर्यवेक्षक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीता भाभर,दुर्गा चरपोटा,उषा भाभर,आशा कार्यकर्ता कैलाशी बाई और अन्य और ग्राम जन उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp