नागदा। ग्राम पंचायत लुनेरा रतलाम ग्रामीण में भाजपा नेता मोती सिंह शेखावत ने जब ग्राम लुनेरा की शिव गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यह गौशाला आसपास के 21 गांव के लोगों द्वारा संचालित की जाती है। वहां गौ माताओं के लिए गौशाला में ट्रैक्टर व ट्राली की उपलब्धता नहीं थी, जिसके कारण गोधन के आहार के लिए भूसा भंडारण व पशु आहार की व्यवस्था में आ रही परेशानी सामने आने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत व मोती सिंह शेखावत द्वारा ट्रैक्टर व ट्राली भेंट किया। ट्रैक्टर व ट्राली मिलने से मानव श्रम के साथ ही समय की बचत होगी।
इस अवसर पर गौशाला के सदस्य ठाकुर राजन सिंह जोधा , सुरेश चंद्र पाटीदार , शिवराज सिंह बरामदखेड़ा, सोहनलाल डिंडोर , सचिन पवन चौधरी ,गौतम पटेल ,राजनाथ योगी।सचिन योगी ,सचिन योगी को ट्रैक्टर की चाबी भेंट की गई ।। इस अवसर पर पूर्व न.पा उपाध्यक्ष राम सिंह शेखावत, गिरधारी लाल सोनी जी , योगेश जोनवाल , राकेश जी मेहता , यशपाल सिंह सिसोदिया ,बसंत सिंह रघुवंशी , भंवर सिंह, करण सिंह , देवेंद्र सिंह पंवार , लखन जाट , नितिन जैन आदि जन उपस्थित थे ।। इसके पूर्व भी भाजपा नेता मोती सिंह शेखावत द्वारा क्षेत्र की गौशालाओं में विभिन्न सेवा कार्य किया गया ।।

Author: MP Headlines



