सैलाना। खेल हममें स्फूर्ति और जागरूकता का संचार करते हैं। खेलों के बिना हमारा जीवन नीरस है जिस समाज में खेल की भावना होती है वहां सहयोग अपने आप उत्पन्न होता है और सहयोग से ही जीवन चलता है ।उक्त उद्बोधन महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय जूडो एवं वॉलीबॉल महिला/ पुरुष प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्य डॉ.एस.सी.जैन ने दिया ।

क्रीड़ा अधिकारी रक्षा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में दिनांक 14 एवं 15 अक्टूबर को जिला स्तरीय जूडो एवं वॉलीबॉल महिला/ पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रतलाम जिले के सात महाविद्यालययों के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। इन प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ी इस महीने होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इस अवसर पर संपूर्ण महाविद्यालय परिवार खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहा।

Author: MP Headlines



