MP Headlines

तनाव का हल प्रबंधन द्वारा संभव – गुर्जर

सैलाना। आज पूरा विश्व तनाव , चिंता या स्ट्रेस के दौर से गुजर रहा है। ऐसा नहीं है कि तनाव पहले नहीं था लेकिन आज हमने स्ट्रेस- स्ट्रेस करके इसे  महिमामंडित कर दिया है । बिना तनाव के दुनिया आगे भी नहीं बढ़ सकती । तनाव पालिए लेकिन वह पॉजिटिव होना चाहिए नाकि नेगेटिव ।पॉजिटिव तनाव रचनात्मकता देता है जबकि नेगेटिव तनाव आपको अवसाद की ओर ले जाता है।
प्रबंधन द्वारा हम इस पर एक सीमा तक विजय प्राप्त कर सकते हैं।

उक्त विचार शासकीय महाविद्यालय सैलाना में स्ट्रेस मैनेजमेंट पर आयोजित व्याख्यान में शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक  सौरभ गुर्जर ने व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. एस. सी. जैन ने कहा कि अपनी शक्तियों को पहचानते हुए अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाएं और अवसरों को समय पर लपक लें जिससे कि आने वाली चुनौतियों का आप बखूबी सामना कर सकें । कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर.पी. पाटीदार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर प्रो.अनुभा कानड़े, डॉ.अशोक रावत, डॉ.एस एस रावत, डॉ हरिओम अग्रवाल, डॉ रविकांत सहित सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.भूपेंद्र मंडलोई  एवं आभार डॉ.बालकृष्ण चौहान ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *