MP Headlines

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा समीक्षा बैठक ली

धामनोद/रतलाम। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष  सुधीर कछवाय  के नगर परिषद में प्रथम आगमन पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा अजय डिंडोर, उपाध्यक्ष लोकेंद्रसिंह सिसोदिया, पार्षद गोविंद परिहार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती पूजा गोयल द्वारा स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर श्री कछवाय द्वारा निकाय  में पदस्थ जनसेवकों से चर्चा कर उनके उत्थान के लिए योजनाएं बनाए जाने के साथ ही 10 अन्य  जनसेवकों की अतिरिक्त भरती ,जनसेवकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाये जाने  ,जन सेवको को समय पर वेतन भुगतान करने ,अनुसूचित जाति वर्ग हेतु एक नवीन सामुदायिक भवन निर्माण कराए जाने तथा अनुसूचित जाति के चालक को उच्च श्रेणी वेतनमान दिए जाने के संबंध में कार्यवाही की जाने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया ।

इस अवसर पर भुतपूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल परमार, कस्बा पटवारी राजेश माना , अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय डिंडोर, पार्षद प्रतिनिधि दुर्गेश पवार, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष घनश्याम धौलपुरे,  सफाई दरोगा दिलीप छपरी, शरद नाहर, दिलीप नाहर, जितेंद्र नाहर, राकेश  नाहर, चंद्रशेखर नाहर, रवि  नाहर, राहुल नाहर, प्रवीण नाहर, आकाश नाहर महिला जन सेवकों तथा नगर परिषद कार्यालय की ओर से श्री अर्जुन पाटीदार द्वारा माननीय श्री कछवाय का स्वागत किया गया ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp