MP Headlines

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का धरना, 26 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को दी चेतावनी

भोपाल। मध्यप्रदेश के कर्मचारी राज्य शासन से नाराज हैं, कर्मचारी संघ का कहना है कि सरकार हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं देती हैं। वादा करने के बाद भी उन्हें पूरा नहीं किया जाता इसलिए हमें बार बार आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ता है लेकिन अब हम आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।

कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाये
संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले दिनों हमें जिला स्तर पर धरना दिया और ज्ञापन सौंपे लेकिन सरकार ने इन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया, इसलिए हम आज राजधानी में धरना दे रहे हैं जिसमें पूरे प्रदेश के कर्मचारी शामिल हैं और सरकार से मांगें पूरी करने का अनुरोध कर रहे हैं।

26  सुत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली , पदोन्नति में विलंब की समस्या का समाधान, महंगाई भत्ते में वृद्धि, स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, वेतन विसंगति का निराकरण और नियमितीकरण जैसी कुल 26 मांगें हैं जिससे संबंधित मांग पत्र हम कई बार शासन को सौंप चुके हैं यदि इस बार भी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp