सैलाना। नगर के पुलिस थाना पर प्रथम आगमन पर नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार शुक्रवार देर शाम सैलाना आकर थाना स्टाफ से मुलाकात कर पेंडिंग पड़े प्रकरणों का जल्द निपटारा करने की हिदायत थाना प्रभारी को दी।

एसपी अमित कुमार ने नगर के पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि नगर व आसपास जल्द जनसंवाद शुरू होने जा रहा है जिसमें आमजन अपनी समस्या पुलिस को बता सकेंगे। सायबर फ्राड पर एसपी ने पत्रकारों को बताया कि आमजन को इस और काफी सजगता बरतनी होगी। अगर कोई फ्राड का शिकार भी हो जाये तो तत्काल पुलिस के टोल फ्री नंबर 193 पर शिकायत दर्ज करवा सकते है। नगर में तेज गति से बाइक चलाने वाले हुड़दंगियों के ऊपर भी ठोस कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए है।

इस मौके पर थाना प्रभारी पृथ्वी खलाटे, एसआई आरपी शिव यादव सहित पूरा इस्टाफ़ व प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेश मालवीय, विमल कटारिया, कृष्णा राठौड़, धर्मेंद्र राठौड़, कृष्णा मालवीय, नितेश राठौड़, निखिल माहेश्वरी, पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत मांडोत मौजूद थे।

Author: MP Headlines



