सैलाना। युवा उत्सव एक ऐसा मंच है जो प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है, यह समान रूप से सभी छात्र-छात्राओं को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को व्यक्त करने का एक सुनहरा अवसर देता है अतः आप सभी युवा उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लें जिससे कि आप राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा का परचम फहरा सके ।
उक्त संबोधन दो दिवसीय युवा उत्सव के शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस सी जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिया । कार्यक्रम को वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर आर पी पाटीदार ने भी संबोधित करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। डॉक्टर लाल ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है। युवा उत्सव प्रभारी प्रो. अनुभा कानड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में 22 विधाओं में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
आज गायन प्रतियोगिता में एकल व समूह गायन करवाया गया जिसकी प्रभारी डॉ कल्पना जयपाल और डॉ अनुप्रिया करोडे रही ।वही वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन डॉ बालकृष्ण चौहान के निर्देशन में हुआ। रंगोली प्रतियोगिता डॉ मंजुला मंडलोई एवं डॉ हेमलता बामनिया ने करवाई। कोलाज डॉक्टर रविकांत के निर्देशन में संपन्न हुई। निर्णायकों के रूप में डॉ सौरभ ई लाल, डॉ अशोक रावत, डॉ हरिओम अग्रवाल , प्रो.भूपेंद्र मंडलोई एवं डॉक्टर मोनिका आमरे ने सहयोग दिया । द्वितीय दिवस भाषण प्रतियोगिता, लोक नृत्य, पोस्टर, प्रश्न मंच ,स्पॉट पेंटिंग एवं मूर्ति शिल्प कला की प्रतियोगिताएं होगी।

Author: MP Headlines



