सैलाना/उज्जैन। यह मिसाल प्रस्तुत की है मनोज जी राठौर इंदौर ने। विगत दिनों आपके पिता स्वर्गीय श्री घीसालाल राठौड़ की पगड़ी कार्यक्रम में, पहल करते हुए आपने मृत्यु भोज बंद कर, समाज के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर सभी धार्मिक परंपराओ के निर्वहन के साथ मानव सेवा हेतु ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित कर, मानव सेवा ही ईश्वर की प्रार्थना है, के भाव को जिया। साथ ही आत्मा शांति हेतु दान में, सामाजिक उन्नति हेतु सकल पंच राठौर समाज इंदौर को दो कंप्यूटर, उज्जैन में बनने वाली मदन मोहन वाटिका हेतु एक लाख ग्यारह हजार एक सो ग्यारह रुपए तथा मुक्तिधाम इंदौर क्लॉथ मार्केट ट्रस्ट को मुक्तिधाम शुद्धिकरण के लिए 51000 भी दान में और बच्चो के बेहतर सृजन हेतु शिक्षा दान उभरता राठौर समाज मिशन को 11111 रुपए, ओंकारेश्वर राठौर समाज धर्मशाला हेतु 11111 रुपए रॉयल राठौर संस्था इंदौर को ₹11111 की दान राशि का चेक भेंट किया है। यहां यह बताना भी जरूरी है कि उज्जैन में बनने वाला देश का पहला भव्य और दिव्य श्री राठौर तीर्थ धाम हेतु आपके द्वारा एक करोड़ एक लाख दान का संकल्प लिया गया है।
आपके अनुकरणीय भाव के लिए हृदय से साधुवाद! सदैव ईश्वर आपको बल प्रदान करें। पुण्य आत्मा के श्री चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित है। अनेक अवसर पर बड़े-बड़े मंचों से बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन कम ही होते हैं जो एक उदाहरण बनकर, आगे बढ़कर समाज उन्नति के लिए कार्य कर उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। सदैव जीवन में कथनी और करनी में भेद के चलते हम बातें करते रह जाते है। और सुधार केवल चर्चा का विषय हो कर रह जाते है।जीवन में यह कोशिश करें कि बदलाव लाने के लिए खुद को पहले बदले। समाज बदला हुआ दिखाई देगा। स्वतः ही शिखर पर होगा।
स्वर्गीय श्री घीसालाल राठौड़ एक धर्म प्रिया दान प्रिय और सेवाभावी व्यक्तित्व थे। उन के निधन से निश्चित रूप से समाज को बड़ी क्षति हुई है। इस क्षति की पूर्ति असंभव है। आपके संस्कार आपके बच्चों के रूप में जीवंत हैं। उभरता राठौर समाज मिशन परिवार श्री राठौर तीर्थ न्यास परिवार, हम सब पूज्य बापूजी के श्री चरणों में श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते हैं उक्त जानकारी आर.एन.राठौर सामाजिक उत्प्रेरक द्वारा दी गई