धामनोद /रतलाम
शासन की गाइडलाइन के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर परिषद धामनोद द्वारा आज दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को नगर में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामनोद में सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध जागरूकता अभियान की जानकारी मुख्य नगर परिषद अधिकारी श्रीमति पूजा गोयल द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं को दी एवं स्वच्छता शपथ दिलाकर बच्चों को समझाया गया कि हमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करके उसकी जगह पर कपड़ों से बनी थैली का उपयोग करना है एवं अपने स्कूल परिसर ,अपने घर एवं आसपास क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ रखना है जिससे धामनोद स्वच्छता में नंबर 1 बने । इस अवसर पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी श्रीमति पूजा गोयल ,प्रभारी प्राचार्य श्रीमति रानी मंसूरी, राजेश राठौड़, रश्मि त्रिवेदी एवं समस्त स्टाफ और सहयोगी संस्था से राहुल सिंह राठौर , विशाल सेन, कुलदीप सिंह मौजूद रहे ।

Author: MP Headlines



