सैलाना। मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सैलाना की उपस्थिति में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास अनुभाग सैलाना में उर्वरक/बीज/कीटनाशी विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई बैठक में में सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया किया गया।
उर्वरक, बीज, पौध संरक्षण औषधि की व्यवस्था तथा काला बाजारी अवैध भंडारण / परिवहन आदि एवं जिले में गुण नियंत्रण को दृष्टिगत रख किसानों को उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक बीज, पौध संरक्षण औषधि प्राप्त हो तथा बाजार में अमानक स्तर आदान की बिक्रीपर रोक लगाने के साथ साथ आदान सामग्री वास्तविक कीमत पर क्रेडिट/केश मेमो सहित किसानों को प्राप्त हो। फर्मों पर स्टॉक/दर अंकित हो साथी ही कृषकों को अनिवार्य रूप से बिल प्रदान करने के लिय निर्देशित किया गया। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले फर्मों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी कृषि एनएस मण्डलोई, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वाय एस निनामा एकृषि विस्तार अधिकारी एमएल मईड़ा ए विकास खण्ड सैलाना ए बाजना के समस्त विक्रेता उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



