रतलाम। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के तत्वावधान में नवीन पैरालीगल वालियंटर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ADR सेंटर, रतलाम में किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री उमेश पांडव ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के आयोजक श्री संजय कुमार जैन, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह कार्यक्रम पैरालीगल वालियंटर्स के लिए कानूनी जानकारी और उनके कर्तव्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण मंच है। कार्यक्रम में जिला न्यायालय से जुड़े समस्त माननीय न्यायाधीशों ने कानूनी ज्ञान को सुगमता से समझाते हुए प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
साथ ही, मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग रतलाम की ओर से 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद” और “कर्तव्य स्थल पर स्वास्थ्य कल्याण” विषय पर जानकारी दी गई। डा. आशिष राठोर, जिला आयुष अधिकारी, रतलाम ने आयुर्वेद से उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त करने के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक विशाल वर्मा ने योग, ध्यान और प्राणायाम का प्रायोगिक अभ्यास करवाते हुए योग के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राकेश कुमार बोरिया (अधिकार मित्र), पैरालीगल वालियंटर एवं फार्मासिस्ट, आयुष विंग के साथ समस्त पैरालीगल वालियंटर्स भी उपस्थित रहे। आयोजन ने प्रतिभागियों को न केवल कानूनी जानकारी से अवगत कराया, बल्कि आयुर्वेद और योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व पर भी जोर दिया।

Author: MP Headlines



