MP Headlines

सरदार वल्लभभाई पटेल के सिद्धांत प्रेरणादायी रहे

सरदार वल्लभभाई पटेल 149वी  जन्म जयंती

सैलाना/ बोदीना। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वी  जन्म जयंती के उपलक्ष्य मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष पाटीदार समाज ने गांव बोदिना मे स्थापित पटेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यारपर्ण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनो ने उनके सिद्धांतो पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान समाज संगठन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष दीनदयाल  पाटीदार, जिला अध्यक्ष अमृत पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, समाजसेवी शांतिलाल  पाटीदार, प्रदेश सचिव राकेश  पाटीदार, सुभाष पाटीदार, महिला संगठन प्रदेश मंत्री भारती पाटीदार,  महिला जिला अध्यक्ष चंद्रकला पाटीदार, कैलाश  पटेल, शंकरलाल  धाडवी धामनोद ने अपने सम्बोधन मे गांव मे समाज जनों के बीच व्याप्त मतभेद को लेकर सरदार पटेल के सशक्त संगठन व दृढ इच्छाशक्ति के बुते समाज उन्नति को रेखांकित करते हुए गांववासियो को सारे मतभेद दूर करने की समझाइश दी। उन्होंने कहां की आज के परिप्रेक्ष्य मे आप मोती की तरह बिखरे हुए है जिनका कोई मूल्य नहीं है जिसे माला के रूप मे पिरोकर समाज हित व उन्नति का संकल्प ले। संचालन हरिराम  शाह बड़ायला माताजी ने किया आभार पूर्व सैनिक राधेश्याम पाटीदार ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp