सैलाना। योग साधना राष्ट्र की प्राचीन पद्धतियों मे शुमार है जिसे ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज ने स्वस्थ राष्ट्र निर्माण अभियान के तहत देश के कोने कोने मे योग पद्धति को जीवित किया है यह उद्बोधन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन मे “गांव गांव जाएंगे योग शिविर लगाएंगे “लक्ष्य को लेकर नगर के ओशिन परिसर मे आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क इंटिग्रेटेड योग शिविर के दूसरे दिन एसडीएम मनीष जैन ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।

जनपद पंचायत के सयोंजक में आयोजित शिविर को बैंक ऑफ़ बड़ौदा रतलाम की मैनेजर पूजा बागड़ी, युवा राज्य प्रभारी प्रेम पुनिया जिला पतंजलि प्रभारी उत्तम शर्मा, राजेश चंदवानी, हरीश यादव, राकेश, पिस्ता यादव,जयश्री राठौड़ ने भी अपने सम्बोधन मे स्वस्थ जीवन के लिए योग कितना महत्वपूर्ण को लेकर विस्तार से प्रकाश डाला।जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपाल अधिकारी गोर्वधन मालवीय, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, जितेंद्र सिंह राठौर,पंचायत सचिव मोतीलाल भाभर, नाथूलाल राठौर जीवन लाल भाभर किशोर परिहार, कैलाश वसुनिया, जगदीश डामर, लक्ष्मण चारेल गोरधन बिलवाल, रमेश राणा, राकेश भाभर सहित बड़ी संख्या मे योगार्थी उपस्थित थे। गुरुवार को शिविर का समापन होंगा।

Author: MP Headlines



