उज्जैन। पुलिस लाईन में आज पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान में शस्त्र प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न स्कूलों और कोचिंग संस्थानों से आए छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों की जानकारी दी गई।

प्रदर्शनी में शहीद पुलिस जवानों के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को विस्तार से बताया गया, जिससे विद्यार्थियों को देश और समाज की सुरक्षा के प्रति पुलिस बल के बलिदानों के बारे में अवगत कराया गया, कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों और विद्यार्थियों ने शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को सुरक्षा और कर्तव्यनिष्ठा के महत्व पर भी मार्गदर्शन दिया।


Author: MP Headlines



