MP Headlines

मिलावट की शंका में 65 किलो मावा पकड़ा

65 किलो मावा पकड़ा

रतलाम 24 अक्टूबर 2024/ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा  मिलावट की शंका में 65 किलोग्राम मावा जप्त कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है। मावे का नमूना राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरुद्ध अभियान सतत जारी है। गुरुवार को जिले के ग्राम बरगढ़ में मिलावट की शंका वाले मावे की सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा, ज्योति बघेल द्वारा भंवरदास बैरागी की मावा भट्टी परआकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मावा, घी वनस्पति और मिल्क पाउडर सामग्री मिली। पूछताछ में संबंधित व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। मावा निर्माण कर रतलाम जिले से बाहर भेजना बताया गया। मिलावट की शंका में मावे सहित घी वनस्पति, मिल्क पाउडर के नमूने लिए गए। लगभग 13900 मूल्य का 65 किलो मावा वनस्पति और मिल्क पाउडर जब्त करके भंवरदास की अभिरक्षा में रखा गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *