सैलाना। नगर में मलेरिया डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षण वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर श्रीमान मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी श्री प्रमोद प्रजापति के निर्देशन में एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पीसी कोली एवं डॉक्टर जितेंद्र रायकवर के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सैलाना नगर के समस्त वार्डों में स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं सैलाना कॉलेज आफ नर्सिंग के प्राचार्य श्री रोहित कुमार शर्मा की टीम के द्वारा घर-घर जाकर के बुखार रोगियों की जांच की गई।
साथ ही घर-घर पानी की कंटेनर मैं पानी को चेक किया गया एवं लार्वा पाए जाने पर पाए तुरंत पानी के बर्तनों को खाली करवाए गए। सर्वे के दौरान कोई भी मलेरिया पॉजीटिव मरीज नहीं पाया गया। सर्वे टीम में मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर मुकेश खागुड़ा, कैलाश यादव, धन सिंह रावत बीपीएम, एल एचवी सरिता, इंदिरा चौहान, अनीशा खान एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे

Author: MP Headlines



