सैलाना। वर्तमान समय में नगर में फैल रही बीमारियों को देखते हुए नगर में फेल रहे मछरो के प्रकोप से चिकनगुनिया, डेंगू, वायरल बुखार की के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है, हर दूसरे घर मे एक एक मरीज होने जैसी स्थिति है। प्रशासनिक अमला रोक थाम की अपनी कोशिश में लगा हुआ है।
नगर परिषद के नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज शर्मा ने पद प्राप्त करते ही पूरे नगर में फोग मशीन से धुआं करवाया गया। नालियों में लाल दवाई भी डाली जा रही है, सीएमओ ने नगर की जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हुए आग्रह किया कि अपने आसपास गन्दगी ना होने दें साफ सफाई रखें। कही पर भी गन्दगी दिखाई देने पर नगर परिषद को दिए गए मोबाइल नम्बर पर सुचित करे। उन्होंने आग्रह किया है कि इन बीमारियों से हमे मिलकर लड़ना है, सुरक्षा ही बचाव है।

Author: MP Headlines



