MP Headlines

अवैध विज्ञापन बोर्ड, बैनर पोस्टर हटाए गए

राज्य शासन द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश अनुसार नगर सीमा में बगैर अनुमति तथा शुल्क जमा  कराये विद्युत खम्बो ,शासकीय भवनो तथा रोड साइड के वृक्षों पर विभिन्न व्यावसायिक संस्थाओं द्वारा लगाए  विज्ञापन बोर्ड ,बैनर व पोस्टर हटाए जाने की कार्रवाई नगर परिषद टीम द्वारा की जाकर 60 बोर्ड, बैनर, पोस्टर हटाए गए।

धामनोद/रतलाम। राज्य शासन द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश अनुसार नगर सीमा में बगैर अनुमति तथा शुल्क जमा  कराये विद्युत खम्बो ,शासकीय भवनो तथा रोड साइड के वृक्षों पर विभिन्न व्यावसायिक संस्थाओं द्वारा लगाए  विज्ञापन बोर्ड ,बैनर व पोस्टर हटाए जाने की कार्रवाई नगर परिषद टीम द्वारा की जाकर 60 बोर्ड, बैनर, पोस्टर हटाए गए।

इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती पूजा गोयल द्वारा बताया गया कि नगर में अवैध रूप से शासकीय विद्युत खम्बो, भवनों व रोड साइड के वृक्षों पर कई व्यावसायिक संस्थाओं द्वारा अपने व्यवसाय के प्रचार हेतु विज्ञापन बोर्ड , बैनर, पोस्टर लगा दिए गए थे जिसके कारण शासकीय संपत्तियों  के विरूपण के साथ ही सड़क  दुर्घटनाओ की भी संभावना हमेशा बनी रहती थी ।निकाय टीम द्वारा कई बार  कार्रवाई की जाकर यह अवैध बोर्ड, बैनर , पोस्टर  हटाए गए लेकिन व्यावसायिक संस्थाओं द्वारा पुनः  लगा दिए जाते  है इस संबंध में श्रीमती गोयल द्वारा  चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की  प्रनरावृत्ति किए जाने पर संबंधित व्यावसायिक प्रतिष्ठान के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की  जावेगी ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp