रतलाम। रतलाम जिला के ग्राम नायन में कक्षा 6टी एवं कक्षा 9 वी के विधार्थियों को निःशुल्क साइकल वितरण का कार्यक्रम शा० हाईस्कूल में क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडियार , सरपंच श्रीमती मनीष रामचंद्र खराड़ी एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नंदी – राजेन्द्र मईडा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
संस्था प्राचार्य श्री संदीप जैन ने कहा कि विद्यार्थियों को नशाकारक पदार्थों से दूर रहते हुए अपना समय अधिक से अधिक अध्ययन में लगाना चाहिए। संस्था प्राचार्य द्वारा इस अवसर पर मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए प्रार्थना हाल, विद्यालय पहुंच मार्ग, और बाउंड्रीवाल की मांग की गई।
कार्यक्रम को जनप्रतिनिधि श्रीमती नंदीबाई राजेंद्र मईडा द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को लिख -लिखकर याद करना चाहिए एवं रिवीजन पर जोर देना चाहिए।
कक्षा 6 के 25 बच्चो और कक्षा 9 वी के 27 बच्चो को निःशुल्क सायकल वितरित की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ।सरस्वति वंदना कु. ममता, कु कलावती, एवं कु.ममता-लुणा , कु प्रेमलता ने प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत शंकरलाल बोरिया, गोपाल राठौर, नटवरलाल मईडा , निधि जैन, हेमा धाकड़, राजकुमार बैरागी, बाबूलाल, मनीष आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश चौधरी ने किया।

Author: MP Headlines



