MP Headlines

पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 205 लोगों को जांच उपचार एवं परामर्श दिया गया

पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रतलाम 25 अक्टूबर 2024/ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार और सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर के निर्देशन में पुलिस लाइन पर पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी और उनके परिवारजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान अधिकारी कर्मचारियों की ब्लड प्रेशर, शुगर, दंत रोग, टीबी, एचआईवी एवं अन्य समस्त प्रकार की बीमारियों की जांच उपचार और परामर्श प्रदान किया गया।

शिविर के दौरान फिजिशियन डॉक्टर जीवन चौहान, सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजुल बाजपेई, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका तोमर, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. ज्योति शर्मा, डॉ. प्रदीप विश्वास, डॉ. विशाल राठौर, डॉ. यश राणावत, नेत्र रोग चिकित्सा सहायक श्री के .एस. चौहान, नर्सिंग ऑफिसर चेरी परमार, खुशबू बैंडवाल, अभिषेक मसीह, आफरीन सैयद, आरती पाटीदार, सुधा जोशी, पुष्पा पंचाल, नितेश मयडा, डॉ. अल्का , देवेंद्र तोमर, अपूर्व शर्मा, सैफ अली सैय्यद आदि ने आगंतुक पुलिस अधिकारी कर्मचारी और उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण और रक्त जांच कर दवाइयां प्रदान की। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के रक्षित निरीक्षक, सूबेदार श्री कैलाश बघेल, स्वास्थ्य विभाग की शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती हीना मकरानी , जिला मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, श्री वैभव त्रिवेदी, केसर मुनिया, श्री श्यामदास बैरागी आदि का विशेष सहयोग रहा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *