सैलाना। गत शुक्रवार को सैलाना कृषि उपज मंडी मे किसान द्वारा विवाद करने पर करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक नीलामी कार्य अवरुद्ध हुआ। संबंधित किसान भेरू पिता रघुनाथ जमादार निवासी शेरपुर ने फर्म व्यापारी दीपक कुमार कमलेश कुमार मेहता पर झूठा आरोप लगाते हुए फर्म के कांटे फेके गए।
नीलामी के दौरान अनुपस्थित किसान ने सोयाबीन के ढेर के पास अन्य ढेर को हेम्माल द्वारा भरकर रखी तीन बोरियो को लेकर फर्म दीपक कुमार कमलेश कुमार मेहता से कहां की मेरे ढेर मे चार बोरी सोयाबीन थे और गाली गलोच के साथ फर्म के कांटे फेक दिए, जिस पर मंडी सचिव आर सी वसुनिया ने पुलिस को सुचना देकर बुलाया गया। जांच व सिसी टीवी कैमरे फुटेज मे भी संबंधित किसान द्वारा तीन बोरी सोयाबीन का ही ढेर करने की बात उजागर हुई। किसान ने अपनी गलती मानी इस दौरान मंडी सचिव की व्यापारियों से चर्चा कर समझाइश के बाद बंद हुई नीलामी पुनः आरम्भ हुई। एसोशीयन अध्यक्ष इन्द्रेश चण्डालिया व समूचे व्यापारियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर झूठे आरोप लगाने व अव्यवस्था फैलाने पर कार्यवाही करने की मांग की।