MP Headlines

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर धामनोद में निकली वाहन रैली

sardar patel jayanti

धामनोद/रतलाम। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर 27 अक्टूबर को धामनोद में सरदार पटेल जन्मोत्सव पाटीदार समाज बड़ी धर्मशाला में मनाया गया व विशाल रैली आयोजित की गई। वाहन रैली का शुभारम्भ स्थानीय पाटीदार समाज बड़ी धर्मशाला से हुआ। वाहन रैली आजाद चौक, पटेल चौक, पिपली चौक, गाँधी चौक, बस स्टैंड, कालिका माता चौराहा, टंकी चौराहा, कालिका माता मन्दिर, गोरा गली, राम मन्दिर, सदर बाज़ार होकर पुनः गंतव्य स्थान पर पहुंची। रैली का नगर में जगह जगह पर विभिन्न संगठनो द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

रैली समापन के बाद दीप प्रज्लिवत कर सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पाटीदार समाज रतलाम के जिला अध्यक्ष अमृत पटेल कार्यक्रम के अतिथि पूर्व पाटीदार समाज जिला अध्यक्ष जगदीश पाटीदार सैलाना, नोबल इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा समिति के अध्यक्ष शांतिलाल पाटीदार धराड, दिनेश पाटीदार जॉन डीयर ट्रैक्टर रतलाम, बद्रीलाल कांग सैलाना, पूर्व तहसील अध्यक्ष किशोर पाटीदार सैलाना के विशेष आतिथ्य में मनाया गया, जिसमें समाज के सभी गणमान्यजन, सामाजिक कार्यकर्ता, समस्त युवाजन उपस्थित रहे।

सभी कार्यकर्ताओं ने अपने वाहन लाकर पूरा उत्साह के साथ कार्यक्रम में पूरा सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम शुभारंभ में स्वागत भाषण रतलाम तहसील पाटीदार समाज अध्यक्ष शंकरलाल धाडवी ने दिया। कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष देवीलाल गोरा, बद्रीलाल पाटीदार, डॉ.जानकीलाल पाटीदार, लक्ष्मीनारायण इमलीवाला, प्रहलाद ताली, प्रकाशचंद कटारिया, कांतिलाल धाडवी, नरसिंह खांखरिया, शांतिलाल नौरावाला, नारायण पाटीदार, मनोहरलाल चौधरी, आशीष पटेल, राजेंद्र पाटीदार, रणजीत पाटीदार, गोपाल पाटीदार व पूरी युवा टीम, सरदार पटेल युवा संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सुखदेव गुजराती ने किया व आभार गोपाल धाडवी ने माना।

 

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *