सैलाना।सकल पाटीदार समाज सैलाना व पाटीदार समाज संगठन द्वारा लोह पुरुष सरदारवल्लभभाई पटेल की 149 जयंती साप्ताहिक पखवाड़ा के रूप में आज सैलाना नगर के देवरी चौक, शीतला माता मंदिर पर पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश पाटीदार एव समाज के वरिष्ठ जनों के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धा पुरक उनके जीवन के कार्यों को याद कर सरदार पटेल की जन्म जयंती बड़े हर्ष उल्ल्लास के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर नोबल इंटरनेशनल स्कूल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गिरधारीलाल पाटीदार पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश पाटीदार युवा संगठन के तहसील अध्यक्ष गणेश पाटीदार युवा संगठन के हिम्मत पाटीदार, जगदीश हीरालाल पाटीदार करिया,जिला संगठन के सचिव किशोर पाटीदार, गोपाल काग, मुन्नालाल खरसोद, कृष्ण पाटीदार, विनायक पाटीदार, जगदीश पाटीदार, अशोक कराण, दिनेश चमारिया, मांगीलाल पाटीदार, संतोष पाटीदार,धर्मेंद्र चौधरी सहित अन्य समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



