MP Headlines

ग्राम बोदिना में सिंचाई के दौरान करंट लगने से किसान की हुई मौत

विद्युत वितरण कंपनी पर लगाए परिवार वालो ने आरोप

सैलाना। सैलाना से चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बोदिना में सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। ग्राम का ही किसान अपने खेत पर सिंचाई करते समय खुले पड़े विद्युत तारों पर पैर लगने से  किसान की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया।

आसपास के ग्रामीणों एवं परिजन किसान प्रभुलाल को मूर्छित अवस्था में सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर जितेंद्र रायकवार ने परीक्षण पश्चात किसान प्रभुलाल को मृत घोषित किया। दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर पदमेश भटेवरा ने किया।  सैलाना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।

पुलिस थाना सैलाना के अनुसार सोमवार सुबह ग्राम बोदिना में किसान प्रभुलाल (40) पिता बगदीराम पाटीदार अपने मचुन मार्ग पर खेत पर सिंचाई का कार्य कर रहा था, सिंचाई के वक्त खेत में अंदर खुले पड़े विद्युत तार से झटका लगने से किसान प्रभुलाल पीठ के बल गिर गया। पीठ पर एक अन्य खुला पड़ा तार चिपक जाने से किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

परिवार ने  विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणोंजनो  के अनुसार यह हादसा विद्युत वितरण कंपनी के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले पांच दिनों से ग्राम मचुन वाले रास्ते के बीच आने वाले खेतो में तीन से चार तार विद्युत तार पोल से गिर गए थे। विद्युत वितरण कंपनी समय रहते इन्हें सुधार देती तो यह हादसा नहीं होता वही किसान प्रभुलाल को जान न गवानी पड़ती।

मृतक की दो बड़ी बेटियां और एक छोटा बेटा है। दोनो बेटियों की शादी फरवरी – 2025 में होना थी। किसान प्रभुलाल की मौत की खबर मिलते ही ग्राम बोदिना सहित आसपास के क्षेत्र में शोक छा गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp