फरार आरोपी टोनी शर्मा को महू पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्‍यायालय ने भेजा जेल

आपराधिक न्‍यासभंग की धारा में वांछित था आरोपी।
– आरोपी के विरूद्ध पूर्व से जुआ सट्टा एवं मारपीट के 07 अपराध है दर्ज। 

महू। थाना महू पर दिनांक 26.10.24 को रेड नाइन टी.वी. की ओर से प्रियंका पाण्‍डे निवासी इंदौर के शिकायत पत्र की जांच पर से आरोपी महेश ऊर्फ टोनी शर्मा निवासी महू के विरूद्ध विज्ञापन दाताओ से विज्ञापन के पैसे लेकर कंपनी में जमा नही करने की रिपोर्ट  दर्ज कराई गई थी जिस पर थाना महू में अपराध क्रमांक 574/24 धारा 316(5) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में विवेचना उपरांत आरोपी टोनी शर्मा दिनांक 28.10.24 को पुलिस को मोतीमहल चौराहा के पास खडा मिला जिसको पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्‍त अपराध में आरोपी के संबंध में आवश्‍यक कार्यवाही करने के उपरांत आरोपी को माननीय न्‍यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।

आरोपी महेश ऊर्फ टोनी शर्मा पिता कैलाश चंद्र शर्मा उम्र 44 साल निवासी सांघी स्‍ट्रीट महू के विरूद्ध थाना महू एवं थाना किशनगंज में जुआ सट्टा एवं मारपीट के 07 अपराध दर्ज है। उपरोक्‍त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय द्विवेदी , उनि मुन्‍नालाल डोडियार, उनि संदीप अखाडिया, उनि दीपक राठौर, आरक्षक धी‍रसिंह रावत, आरक्षक सोनू माथुर, अंकित जाट, विजय अण्‍डेलकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp