MP Headlines

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया रतलाम शासकीय नर्सिंग कॉलेज का वर्चुअली भूमिपूजन

एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य काश्यप की उपस्थिति में शिलालेख का अनावरण

रतलाम 29 अक्टूबर 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को वर्चुअली रतलाम के शासकीय नर्सिंग कालेज निर्माण का भूमिपूजन किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी वर्चुअली उपस्थित थे। रतलाम में डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मध्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में भूमिपूजन शिलालेख का अनावरण हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा-सुना गया। इस दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आयुष्मान योजना में सम्मिलित किए जाने तथा यू विन पोर्टल भी लॉन्च किया गया।

कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। जिस प्रकार कोविड के समय स्वास्थ्य और चिकित्सा के अधिकारी, कर्मचारियों ने अपने पूर्ण समर्पण और सेवा भाव के साथ आदर्श स्थापित किए हैं, उसी क्रम में सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी सेवा भाव से आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। इस अवसर पर ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामर ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि रतलाम में 60 सीट क्षमता के नर्सिंग कॉलेज का निर्माण किया जाएगा।

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल आधारित यू विन पोर्टल की लांचिंग की गई। सीएमएचओ डॉ. चंदेलकर ने बताया कि अब लोग अपने 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण अपने स्वयं के मोबाइल से ऑनलाइन स्पॉट बुकिंग करके करवा सकते है। टीकाकरण करते ही हितग्राही अपना स्वयं के बच्चे का टीकाकरण प्रमाण पत्र ऑनलाइन जनरेट कर सकते हैं। अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को डिजिटल टीकाकरण प्रमाण पत्र कार्यक्रम में प्रदान किए गए।

इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, डीन डॉ. अनीता मुथा, श्री शैलेंद्र डागा, श्री निर्मल कटारिया, श्री बजरंग पुरोहित, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, श्री मनोहर पोरवाल, श्री गोविंद काकानी, श्री हेमंत राहोरी, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, श्री कृष्ण कुमार सोनी, श्री विनोद यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, श्री विप्लव जैन, श्री राजेश सोलंकी, श्री नीरज बरमेचा, सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा, डॉ. स्वर्ण कांता लिखार, डॉ. अंकित शर्मा, डॉ. विनय शर्मा, डॉ. पवन शर्मा, डॉ. प्रफुल्ल सोनगरा, डॉ. अतुल कुमार, डॉ. ऋषभ सिंह, डॉ. रवि दिवेकर, डीपीएम डॉ. अजहर अली, एपीएम श्रीमती हीना मकरानी, डॉ. संकल्प श्रीवास्तव, श्री आशीष दशोत्तर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीएसएम विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ध्रुवेंद्र पांडे किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *