रतलाम/सैलाना। सैलाना के गो पालक दौलतराम मकवाना ने बताया कि उनकी पालतू गाय जिसका नाम गंगा था, गत रात्रि से घर पर नही थी। सुबह 9 ,30 बजे के करीब सैलाना के रंगवाडी मोहल्ला निवासी शांतिलाल पाटीदार ने घर पर आ कर सूचना दी कि, उसके खेत पर मेरी गाय मृत पाई गई है। जानकारी अनुसार गाय को करंट लगने से मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही सैलाना के पशु चिकित्सक को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।वहां देखा मेरी ही गाय मृत अवस्था में थी। पशु चिकित्सक ने गाय का निरीक्षण कर प्राथमिकीय निरीक्षण में करंट लगने से गाय मृत हुई ऐसा बताया,यह एक गंभीर लापरवाही या संयोग ही हे कि खुले करंट के तारो से गत दिवस ही पुलिस थाना क्षेत्र सैलाना के किसान की करंट लगने से मौत हो गई और आज फिर खुले करंट के तारो से करंट लगने से गाय की मौत हो गई है । सैलाना क्षेत्र में करंट के खुले तारो से करंट लगने से विगत दिनों में दो बड़ी घटनाएं हो चुकी है।
संबंधित विभाग को करंट के खुले तारो से हुई घटना के बारे में जानकारी के लिए संपर्क किया गया, लेकिन कार्यालय मे फोन नहीं उठाया। सैलाना पुलिस थाना में दिए आवेदन में गो पालक दौलतराम मकवाना ने उक्त संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का आवेदन दीया है, उक्त घटना की पुलिस जांच कर रही है।

Author: MP Headlines



