सैलाना। नगर के जूनावास निवासी एक युवक के जहर खाने से उसकी मौत हो गई। उसने परिजनों से दीपावली पर नए कपड़े व मोबाइल मांगा था लेकिन नहीं दिलाने पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
नगर के जूनावास निवासी कृष्णा 19 पिता शांतिलाल गणावा ने गुरुवार की देर रात जहर खा लिया। गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉ. शैलेष डांगे ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रतलाम रेफर कर दिया। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एएसआई हिरेन्द्र सिंह परिहार के अनुसार मृतक के पिता शांतिलाल ने बताया कि वह दीपावली पर नए कपड़े व मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था। इसी बात पर झगड़ा हुआ और उसने घर मे पड़ी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। इससे गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र से रतलाम ले गए थे। वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Author: MP Headlines



