MP Headlines

विधायक कमलेश्वर डोडियार ने प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

रतलाम। सैलाना क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, मुख्य सचिव अनुराग जैन सहकारिता विभाग मध्य प्रदेश के अशोक कुमार वर्णमाल को पत्र के माध्यम से मांग की गई है।

जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग के पत्र कमांक एफ/2/11/4/0031/2023-SEC-2-1S (COP) दिनांक 06.10.2023 के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन द्वारा मांग संख्या 17 अंतर्गत प्राथमिक साक सहकारी समितियों को प्रबंधकीय अनुदान योजना 5006 में प्रतिवर्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों (लैम्पस) को रूपये 48 हजार एवं प्राथमिक कृषि साक सहकारी समितियों (पैक्स) को रूपये 24 हजार रूपये दी जाने वाली प्रबंधकीय अनुदान की राशि में प्रति समिति रूपये 3 लाख की वृद्धि किये जाने तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु पैक्स एवं लैम्पस समितियों के विकेताओं के वर्तमान में प्राप्त हो रहे पारिश्रमिक / मानदेय के अतिरिक्त रूपये 3 हजार प्रति विक्रेता प्रति माह पारिश्रमिक / मानदेय दिनांक 01 अक्टूबर 2023 से बढ़ाये जाने के लिये गये निर्णय अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। परंतु उक्त आदेशों का पालन आज तक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में नहीं किया गया है

संविदा समिति प्रबंधक, सहायक प्रबंधक / लेखापाल, लिपिक/कैशियर / कम्प्यूटर ऑपरेटर भृत्य / चौकीदार को मासिक वेतन / पारिश्रमिक/ मानदेय में अतिरिक्त वृद्धि किये जाने का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रतलाम के अधिनस्थ कार्यरत लैम्पस एवं पैक्स समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को भी कोई लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो रही है। सैलाना विधानसभा के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने लोकहित में मांग कि है कि, पूरे प्रदेश में सहकारिता विभाग अंतर्गत कार्यरत पैक्स एवं लैम्पस समितियों के सेवायुक्तों के मासिक वेतन/पारिश्रमिक / मानदेय में अतिरिक्त वृद्धि किये जाने के आदेश तत्काल जारी किये जाये।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp