रतलाम / सैलाना थाना क्षेत्र मे धामनोद चोकी प्रभारी पंकज सिंह राजपूत का सुखेडा तबादला होने के कारण उनके स्थान पर आनंद बागवान को धामनोद चौकी प्रभारी नियुक्त किया है। मंगलवार को सब इंस्पेक्टर बागवान ने धामनोद चौकी पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। सब इंस्पेक्टर बागवान ने बताया किआमजन बिल्कुल ना डरे, बदमाश को किसी भी हाल मे बख्शा नही जाएगा। इस दौरान धामनोद चौकी के प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, हेमन्त जाट, आरक्षक विकास पालीवाल आदि उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



