MP Headlines

सीए बनकर सक्षम होकर जरूरतमंदों की मदद के लिए अग्रसर है सैलाना के सीए दिपक राठौर

सैलाना। किसी तरह मदद प्राप्त कर ऊंचाई पर पहुंचकर सक्षम होने पर भी दूसरों को मदद करने का जज्बा बहुत कम लोगों में देखने को मिलता है। ज्यादातर लोग यह भूल ही जाते हैं कि वह कैसे ऊंचाई तक पहुंचे? पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अपना संघर्षपूर्ण अतीत हमेशा याद रहता है। और उनके हाथ भी बाद में दूसरों की मदद के लिए उठते हैं।

ऐसा ही एक होनहार प्रतिभावान युवक की मदद का जज्बा सैलाना में देखने को मिला। एक युवक सी.ए. बनकर सक्षम होकर उनसे मिला जिनकी मदद से वो इस मुकाम तक पहुंचा था। साथ ही ₹25 हजार उसने अन्य जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रदान किये।

लायंस क्लब सैलाना के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी विजय डोशी ने बताया कि लगभग एक दशक से भी अधिक समय पहले उत्कृष्ट संस्थान सैलाना के तत्कालीन व्याख्याता स्वर्गीय प्रकाश जैन के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि महालक्ष्मी गली निवासी दीपक राठौड़ वाणिज्य का बेहद होनहार छात्र है। परंतु आर्थिक तंगी के चलते वह सी.ए. की पढ़ाई नहीं कर पा रहा है । उसे मदद की जरूरत है। डोशी ने वडोदरा के प्रसिद्ध समाजसेवी चिकित्सक डॉ के.सी. पटेल और कुछ स्वयं की आर्थिक मदद देकर दीपक को आगे की पढ़ाई कराई। दीपक सी.ए. बनकर पहले विद्युत वितरण कंपनी भोपाल में एवं बाद में अभी खंडवा में कार्यरत है।

डोशी ने बताया कि दीपक स्वयं हाल ही में ₹25 हजार लेकर उनके पास आया और कहा कि इससे पात्र जरूरतमंदों की‌ मदद कर दीजिए। आगे भी जब भी जब जरूरत होगी अपनी स्थिति के मान से वो मदद देता रहेगा। डोशी बताते हैं कि इससे पूर्व भी इंदौर के जरूरतमंद परिवार में कैंसर के इलाज के लिए उन्होंने व‌ डॉक्टर पटेल ने आर्थिक मदद दी थी। बाद में पीड़ित महिला की बेटी की जाॅब लगी तो उसने खुद उनसे संपर्क कर दी हुई 25 हजार की मदद वापस लौटाई यह कहकर कि इससे कहीं और जरूरतमंदों को मदद कर दीजिएगा। डोशी बताते हैं कि एक दशक से भी अधिक समय से वे डॉक्टर पटेल की मदद से भरण पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को मदद करते आ रहे हैं। पर ऐसा केवल दो मामलों में ही हुआ की मदद ले चुके लोगों ने सक्षम बनने के बाद मदद देने के लिए हाथ बढ़ाये हो। वाकई ये मामले समाज के लिए अनुकरणीय है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *