MP Headlines

किसानों व ग्रामीणों को विद्युत सुविधा सुचारू रूप से दिये जाने हेतु विधायक कमलेश्वर डोडियार ने लिखा पत्र

3.15 के स्थान पर 5 मेगावाट एवं 5 के स्थान पर 10 मेगावाट क्षमता की वृद्धि करने की मांग

सैलाना। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड इंदौर के अंतर्गत जिला रतलाम सैलाना विधानसभा क्षेत्र में स्थित बाजना डी.सी. वितरण केन्द्र, सैलाना डी.सी. वितरण केन्द्र एवं रावटी डी.सी. वितरण केन्द्र में पावर ट्रांसफार्मर की ग्रिड क्षमता बढ़ाये जाने संबंधी प्रस्ताव अनिवार्य से रूप से प्रेषित करने की मांग को लेकर सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कमलेश्वर डोडियार ने पत्र लिखा है।

विधायक श्री कमलेश्वर डोडियार ने पत्र में उल्लेख किया है कि सैलाना विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां पर मुख्य कार्य एवं आजीविका कृषि है जिस पर सम्पूर्ण आदिवासी समाज निर्भर रहकर अपना जीवन यापन करता है। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 3 डी.सी. वितरण केन्द्र सैलाना, रावटी एवं बाजना वितरण केन्द्र स्थित है। जिनसे पावरट्रांसफार्मर के माध्यम से किसानों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत की आपूर्ति की जा रही है परंतु सैलाना डी. सी. केन्द्र में स्थित उपकेन्द्र पावर ट्रांसफार्मर की ग्रिड क्षमता सरवन, बेरदा, सैलाना, करिया, कोट- ड़ा, शिवगढ़ एवं रावटी डी.सी. केन्द्र में रावटी, नायन, रानीसिंह,
बासिद्रा, उमर हस्थल, पलसौडी, सागौद एवं बाजना डी.सी. केन्द्र में बाजना, बढान, राजापुरा माताजी के उपकेन्द्र (पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता) 3.15 मेगावाट एवं किन्हीं पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता 5 मेगावाट वर्तमान में है जो कि जनसंख्या एवं विद्युत कनेक्शन एवं विद्युत आपूर्ति की मांग से अत्याधिक कम है।

उक्त पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता 3.15 मेगावाट के स्थान पर 5 मेगावाट एवं 5 मेगावाट के स्थान पर 10 मेगावाट क्षमता की वृद्धि उक्त ग्रिडों में अनिवार्य रूप से की जावे जिससे की सैलाना विधानसभा क्षेत्रों के किसानों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली सिंचाई हेतु प्राप्त हो सके इस हेतु पावर ट्रांसफार्मर की ग्रिड क्षमता बढ़ाये जाने संबंधी प्रस्ताव अनिवार्य से प्रेषित करने की मांग कि है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp