सैलाना। सैलाना अनुभाग की रावटी तहसील के मोलावा पंचायत में आमजन और आदिवासी भाइयों की राजस्व एवं अन्य समस्याओं को लेकर खाटला बैठक का आयोजन एसडीएम मनीष जैन द्वारा किया गया। खाटला बैठक में एसडीएम जैन द्वारा जनसंवाद किया और आमजन के जीवन को प्रभावित करने वाली समस्याओं पर चर्चा की। और आमजन की समस्याओं को बड़े धैर्य से सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण किया।
आमजन की राजस्व सम्बन्धी शिकायतें यथा फौती नामांतरण, बंटवारा, त्रुटि सुधार इत्यादि का निराकरण करने की कोशिश की और संबंधित रावटी तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ साथ अन्य विभागों की समस्याओं का निराकरण किया। गांववासी द्वारा रास्ता सम्बन्धी विवाद का मौके पर जाकर निराकरण भी करवाया गया। उक्त खाटला बैठक में एसडीएम मनीष जैन के साथ रावटी तहसीलदार वंदना किराड़े, मौजा पटवारी और पंचायत कर्मी भी उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



