सैलाना। आगमज्ञ, प्रवचन-प्रभाकर, व्यसन-मुक्ति के प्रबल प्रेरक, जिनशासन गौरव, जैनाचार्य पूज्य श्री हीराचन्द्रजी म.सा. की आज्ञानुवर्तीनी श्रीज्ञानलताजी म.सा. की सुशिष्या व्याख्यात्री महासती श्रीसरोजश्रीजी, श्री अरिहाश्रीजी, श्रीप्रणितिश्री जी आदि ठाणा की पावन निश्रा में नगर के स्वाध्याय भवन में तप,त्याग और धर्म आराधना निरंतर चल रही हे। पूज्या महासतिया जी के सानिध्य में प्रतिदिन आयोजित प्रवचन में बड़ी संख्या में श्री सकल जैन संघ के श्रावक श्राविकाएं धर्म लाभ ले रहे हे।

आज पूज्य गुरुदेव आचार्य भगवंत 1008 श्री हीरा चंद्र जी महाराज साहब के 62 वें दीक्षा दिवस के पावन प्रसंग पर श्री स्थानकवासी सकल संघ के तत्वावधान में सामूहिक एकासन का आयोजन स्थानीय जैन धर्मशाला में आयोजित किया।इस आयोजन में सकल जैन संघ के करीब 151वरिष्ठ श्रावक श्राविकाओं ने एकासन तप की आराधना की।इस अवसर पर सिद्धि तप के 9 तपस्वी और एकासन अठाई तप के 8 तपस्वियों का सम्मान
श्री सकल स्थानकवासी श्री संघ द्वारा किया गया। श्री सकल स्थानक वासी श्री संघ ने सफल आयोजन के लिए सभी श्री संघ पदाधिकारियों,तपस्वियों का आभार व्यक्त किया।

Author: MP Headlines



