MP Headlines

पिपलौदा पुलिस को चोरो को पकड़ने मे मिली बड़ी कामयाबी, फरियादी का रिश्तेदार भी चोरी में शामिल

रतलाम। पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा क्षेत्र मे हो रही चोरीयो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय  अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम  राकेश खाखा के मार्गदर्शन मे एसडीओपी  शक्ति सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक प्रकाश गाडरिया के द्वारा धरपकड़ हेतु लगातार सतत् प्रयास किये जा रहे थे, जिसमे दिनांक 07.11.2024 को सफलता प्राप्त करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गया मश्रुका जप्त किया ।

दिनांक 03.11.2024 को फरियादी रशीद एहमद पिता यासीन शाह जाति मुसलमान निवासी नया बस स्टेण्ड पिपलौदा द्वारा रिपोर्ट किया कि मै परिवार सहित अपने घर व दुकान पर ताला लगाकर एक शादी के कार्यक्रम मे डिट्ठान जिला धार गये थे और दिनांक 03.11.2024 की रात करीब दस बजे शादी से वापस घर आए और देखा तो घर के आगे वाले दरवाजे का ताला डेमेज दिखा फिर मैने चाबी से ताला खोला और अपने परिवार के साथ अन्दर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था तथा घर के पिछे वाला दरवाजा निचे से टुटा हुआ था । फिर हम लोगों ने घर व दुकान का सामान सम्हाला तो मेरे घर मे रखा हुआ एक विडियो कैमरा NX100, एक NIKON Z6 मार्क 02 कैमरा, दो NIKON-D750, एक ड्रोन DJI MINI 2 AC, 01 गिम्बल DJI RONY RS3, 04 कैमरे लेन्स जिसमे एक NIKON-70-200, एक NIKON50MM, एक NIKON35MM, एक NIKON-MOUNT, एक लेपटॉप LINOVA तथा घर व गल्ले मे रखे करीबन 15 हजार रूपये नगदी नही मिले एवं घर मे रखा सामान व कपडे बिखरे हुए थे तथा अलमारियां टूटी हुई थी कमरे मे लगी दो टीवी व एक एल ई डी टुटी हुई थी तथा घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे भी टुटे हुए थे । अज्ञात बदमाश मेरे घर का पिछे का दरवाजा तोडकर घर मे घुसकर मेरे घर मे से उक्त सामान चोरी कर ले गये हैं सुचना पर थाना पिपलौदा पर अपराध क्रं- 382/ 2024 धारा- 331(4), 305 BNS का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।



चोरी की घटना की पतारसी व आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक प्रकाश गाडरिया व विवेचना अधिकारी उनि इन्द्रपालसिंह राठौर के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया जिसमे टीम के अथक प्रयास से आरोपीगण 01. नवीन पिता शंकरलाल निवासी सुभाष नगर रतलाम 02. फरीद उर्फ बाबु पिता जाकीर हुसैन निवासी सुभाष नगर रतलाम, 03.छोटू पिता अब्दुल हक निवासी सुभाष नगर रतलाम को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया । आरोपीयों में से एक आरोपी फरियादी का रिश्तेदार ही निकला।



जप्त सामान
01 गिम्बल DJI RONY RS3, एक लेपटॉप LINOVA, एक ड्रोन DJI MINI 2 AC,एक विडियो कैमरा NX100, N 100 की 11 बेटरिया ,NX 100 के 03 चार्जर, NX 100 के 02 एलईडी लाईट, 12 केबल व चार्जर,एक NIKON Z6 मार्क 02 कैमरा, दो NIKON-D750, 04 कैमरे लेन्स जिसमे एक NIKON-70-200, एक NIKON50MM, एक NIKON35MM, एक NIKON-MOUNT किमती करिबन 8 लाख का मश्रुका जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल जप्त की गई



सराहनीय भुमिका

निरीक्षक प्रकाश गडरिया, उनि इन्द्रपालसिंह राठौर, उनि लोकेन्द्रसिंह डावर, सउनि सीताराम तेनीवार, प्रआर ओम प्रकाश जाट, प्रआर अनिल डोडीयार,प्रआर अशोक पाण्डेय, प्रआर सुरेन्द्रसिंह , प्रआर नारायणसिंह चौहान, प्रआर योगेन्द्रसिंह जादौन (थाना माणक चौक ) आर.कमलसिंह पंवार, आर.अनिल पाटीदार, आर.गोपाल आंजना, आर मनोहरसिंह (थाना डीडीनगर ) प्रआर मनमोहन शर्मा, आर विपुल भावसार , आर मंयक व्यास (सायबर सेल) आर.राकेश पाटीदार, आर.चेनराम पाटीदार, आर.दीपक शर्मा, आर. हरिओम देवडा, आर.प्रेम मस्कोले, आर.विष्णुसिंह, आर.समरथ पाटीदार, आर. आशीष शर्मा, आर. प्रेम मीणा, आर.राहुल लोहार, म.आर.अंगुरबाला, सैनिक लोकेश परिहार, सैनिक श्यामबाबु पायलेट वासुदेव पाटीदार, अशोक चौधरी की सराहनीय भूमिका रही ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

ADD MP01 P17102024
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *