सैलाना। श्रीसत्यनाराण मंदिर मित्र मंडल द्वारा इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया। भगवान श्रीसत्यनारायण की महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धलुओं ने भाग लिया।
सैलाना शुक्रवार को नगर के मध्य पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित प्राचीन श्री सत्यनारायण मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव भंडारे का विशाल आयोजन अपने दसवे वर्ष में प्रवेश लेते हुए शानदार सुमधुर धुन के साथ संपन्न हुआ। श्रीसत्यनारायण मंदिर पर सुष्योजित लाइटिंग आकर्षण का केंद्र रहा।
अन्नकूट प्रसादी के पहले शाम 4:00 बजे श्री सत्यनारायण मंदिर पर हवन यज्ञ एवं महाआरती की गई तत्पश्चात अन्नकूट भोजन प्रसादी भंडारे का दौर आरंभ हुआ जो रात्रि तक चलता रहा।
नगर की धर्म प्रेमी महानुभाव ने इस विशाल आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म लाभ के साथ भगवान श्री सत्यनारायण का प्रसाद ग्रहण किया। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के सदस्य द्वारा घर-घर जाकर निमंत्रण आमंत्रण पत्र वितरण किया गया था।
इस सफल आयोजन के लिए समिति ने नगर के धर्म प्रेमी सज्जनों से आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया