सैलाना। रतलाम जिले का सैलाना 30 बिस्तरों वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसों इंतजार करने के बाद अब अपना नया रूप लेने जा रहा है। सैलाना एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि सैलाना स्वास्थ्य केंद्र आने वाले दिनों में 50 बिस्तरों वाला हॉस्पिटल हो जाएगा इसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई हे।
इस स्वीकृति के साथ ही नवीन भवन निर्माण के लिए हॉस्पिटल परिसर में नवीन निर्माण की भूमि चयन करने हेतु भोपाल से सहायक यंत्री श्रेयांस जैन सैलाना आए। एस डीएम मनीष कुमार जैन के साथ स्वास्थ्य केंद्र में पीछे के हिस्से की खाली पड़ी भूमि एवं परिसर के जर्जर भवनों के बारे में जानकारी लेकर शीघ्र ही सर्वे कर स्टीमेट बनाने की बात कही। इस भ्रमण के साथ साथ एसडीएम जैन ने वर्तमान में बन रहे, भवन का निरीक्षण करते हुए कुछ खामियों को देख नाराजगी जाहिर करते हुए बीएमओ को एक पत्र भेजने का निर्देश देते हुए कहा कि जब तक कार्य सुचारु रूप से पूर्ण नहीं हो जाता इस भवन को हैंड ओवर नहीं करे। इस पूरी प्रक्रिया में सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अमला एवं सैलाना तहसीलदार कैलाश कन्नौज की उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



